कोरोना से बचाव, रीवा कलेक्टर बोले घबरायें नहीं नियम पालन करें

रीवा। कलेक्टर बसंत कुर्रे द्वारा जिले वासियों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए सुरक्षा के एहतिहात बरतने की अपील की गई है। वहीं दूसरी ओर ग्राम अजगरहा में समाजसेवियों ने लोगों को फेस मास्क तथा सैनिटाइजर का वितरण कर ग्रामीणों को कोरोना हारेगा गांव जीतेगा का संकल्प दिलाया।

दरअसल रीवा कलेक्टर ने जिले के लोगों से धैर्य व संयम बनाए रखने तथा कोरोना वायरस से बचाव के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन करने की अपील की गई। कलेक्टर ने बताया कि रीवा जिले में कोरोना पाॅजिटिव केस फिल्हाल एक ही आया है जबकि संपर्क में आए लोगों की जांच जारी है।

वहीं दूसरी ओर ग्राम अजगरहा सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा कोरोना हारेगा गांव जीतेगा का संकल्प लिया गया है। बता दें कि ग्रामीणों को इस संकल्प के तहत मास्क तथा सैनिटाइजर का वितरण किया गया जबकि लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पाल करने की अपील की गई। समाजसेवियों ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव करने के लिए सावधानियां भी बताते हुए जागरूक किया गया।

You May Also Like

More From Author