कोठी लाॅकडाउन के दौरान मॉक ड्रिल, कोरोना को लेकर रिहर्सल

सतना। जिले के कोठी में कोरोना से सुरक्षा के तहत स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासनिक अमले ने मॉक ड्रिल किया। प्रशासन द्वारा मॉक ड्रिल के माध्यम से नगर की जनता को कोरोना मरीज पाए जाने पर तथा इसके बाद टीम की कार्यवाही का प्रदर्शन करते हुए जनता से भी सर्तक रहने की अपील की गई।

प्रशासन ने इस दौरान लोगों के सहयोग के लिए आभार भी माना जबकि आगे भी सतर्क रहते हुए लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए सुरक्षा के एहतिहात बरतने की अपील की गई।

तहसीलदार, ऋषिनारायन सिंह ने बताया कि माॅक ड्रिल के दौरान सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई और हर स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ अमला तथा प्रशासन तैयार है।

बीएमओ, डाॅ अशोक द्विवेदी ने बताया कि प्रशासन की ओर से लोगों को घरों में ही रहने की सूचना दी गई, जबकि मरीज की हालत गंभीर होने पर उच्च क्वारंटीन सेंटर रेफर करने की जानकारी दी गई।

You May Also Like

More From Author