सागर में पानी की रक्षा कर रहे आर्मी जवान, सेना के परिवारों को जाता है पानी

सागर। सागर जिले में चितौरा डैम पर पानी को लेकर संग्राम होता दिखाई दे रहा है, यहाँ सेना के एक दर्जन जवानो को तैनात किया गया है जो 12 किलोमीटर लम्बी नदी और चितौरा एनीकट डैम पर पेट्रोलिंग करते है। सेना के इस पहरे की वजह कैंट इलाके में गर्मियों के मौसम में होने वाला जलसंकट है। दरअसल चितौरा डैम से सागर के कैंट इलाके में पानी की सप्लाई की जाती है। लेकिन डैम के आस पास किसान खेती के लिए इसके पानी इस्तेमाल करते है, जिस कारण गर्मी के मौसम खास कर मई और जून के महीने में कैंट इलाके में जलसंकट हो जाता है, वही इस जल संकट से बचने के लिए सेना की पेट्रोलिंग चालू की गई है।

वही इस मामले पर नरयावली क्षेत्र के विधायक का कहना है कि जिला प्रशासनिक को किसानों की चिंता करनी चाहिए तथा किसनों को पानी उपलब्ध कराने की बात कही। जबकि दूसरी ओर सेना के अधिकारी ने बताया कि सागर में तैनात लगभग 8 हजार परिवारों को चितौरा डेम से पानी जाता है, जिसकी रक्षा के लिए सेना की पेट्रोलिंग वाजिब बताया।

You May Also Like

More From Author