खबर का असर, पीथमपुर में बंदरों के आतंक की सूचना पर पहुंचा वन विभाग अमला

पीथमपुर। धार जिले के पीथमपुर में बीते दिनों एक महिल को बंदर द्वारा पैर में काटकर घायल करने का मामला सामने आया था जिसमे रहवसियों ने पिछले डेढ़ साल से क्षेत्र में बंदरों के आतंक होने की बात कही थी, वहीं इस संबंध में खबर चलने के बाद अब कैमरा24 की खबर का असर हुआ है, और इंदौर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बंदरों को पकड़ने का प्रयास शुरू किया।

वनविभाग टीम सदस्य अश्विनी त्रिवेदी के अनुसार बंदर की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है, जिसमें लोगों की मद्द भी ली जा रही है, जबकि बंदर द्वारा किसी व्यक्ति को घायल किये जाने पर शासन की ओर से इलाज के लिए राशि उपलब्ध कराने की बात कही गई।

You May Also Like

More From Author