एक करोड़ की फिरौती मांगने वाला फर्जी नक्सली गिरफ्तार

सिवनी जिले में फोरलेन हाईवे का निर्माण कर रही कम्पनी को एक नक्सली द्वारा धमकी भरा पत्र लिखकर एक करोड़ रूपयों की फिरौती की मांग की थी जिस मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी ने फर्जी नक्सली बनकर हाईवे निर्माण कम्पनी को धमकी भरा पत्र लिखकर फिरौती की मांग की थी, जिसे अब सिवनी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

दरसअल सिवनी के मेहगांव से खवास तक नागपुर-जबलपुर हाईवे निर्माण काम चल रहा है वहीं निर्माण कम्पनी को बीते 12 दिसम्बर को फर्जी नक्सलि बनकर एक आरोपी ने पत्र लिखकर एक करोड़ रूपयों की फिरौती मांगी थी जबकि ऐसा नहीं करने पर ब्रिज पर विस्फोट करने की धमकी दी थी।

प्रेसवार्ता के दौरान सिवनी एएसपी कमलेश खरपुसे ने बताया धमकी देने वाले आरोपी नितेश परते को गिरफ्तार कर लिया है जो कि बालाघाट जिले का निवासी है। हालंाकि पुलिस द्वारा आरोपी के संबंध में पूछताछ और रिकाॅर्ड की जांच की जा रही है।

You May Also Like

More From Author