सागर में डाॅ सरहरि सिंह गौर की जंयती मनाई गई

सागर। समूचे बुन्देलखण्ड में शिक्षा की अलख जागने के लिए अपनी निजी संपत्ति से विश्वविद्यालय की बुनियाद रखने वाले शिक्षाविद दानवीर सपूत डाॅ सरहरिसिह गौर की 151 वी जन्म जंयति पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई वहीं इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आयोजन किया गया तो वही कई अन्य संगठनो ने भी गौर जयंती पर आयोजन कर पूरे श्रद्धाभाव से गौर साहिब को नमन किया।

  • हर्षोल्लास के साथ मनाई गई 151वी जयंती
  • शिक्षा की अलख जगाने दिया था अहम योगदान
  • निजी संपत्ति से विश्वविद्यालय की बुनियाद रखी थी
  • जयंती अवसर पर आयोजित हुई शोभायात्रा

गौर जंयति के अवसर पर तीनबत्ती स्थित गौर प्रतिमा पर विश्वविधालय प्रशासन की तरफ से प्रभारी कुलपति द्वारा माल्यापर्ण के साथ जंयति की शुरुआत की गई जहाँ इसके बाद शोभायात्रा निकाली गई। रामबाग से विश्वविद्यालय तक वाहन रैली भी निकाली‌ गई जिसमे पूर्व मंत्री‌ गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेन्द्र जैन भी शामिल हुए।

You May Also Like

More From Author