सागर के चतुर्भटा उपार्जन केंद्र पर नहीं हो रही तुलाई

सागर। जिले के सुरखी अंतर्गत चतुर्भटा उपार्जन केंद्र पर किसानों की उपज तुलाई नहीं होने के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक चतुर्भटा उपार्जन केंद्र में मिडवासा, उमरारी, विदवास, खमकुंआ और हीरापुर गांव भी आते हैं, जहां बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्राली में गेंहू भरकर कतार में लगे हैं लेकिन लगभग तीन दिनों से तुलाई नहीं हो पा रही है।

किसान ने बताया कि 22 मई को तुलाई के लिए मैसेज आया था लेकिन जब मौके पर अनाज लेकर पहुंचे तो लगभग तीन दिन बाद
भी तुलाई नहीं हो सकी।

उपार्जन केंद्र प्रभारी, महेश कुमार ने बताया कि बारदाना नहीं होने के कारण तुलाई रूकी हुई है, जिसकी शिकायत अधिकारी को की गई लेकिन अभी तक सिर्फ समस्या निराकरण का आश्वासन ही मिला है।

You May Also Like

More From Author