पुराने और नए नोट बरामद, अधिकारी हुए भौचक्के

जैसीनगर – एक औचक निरीक्षण के दौरान बंद पेटी में से नोटबंदी के समय के पांच सौ के नोट, नए नोट तथा अन्य कांगज बरामद किए गए हैं। दरअसल राजस्व मंत्री के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने जैसीनगर पहुंचे एसडीएम केके खरे ने जैसीनगर तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें एक लकड़ी की पेटी दिखी जिसे खुलवाने के बाद नोटबन्दी के दौरान बंद हुए पांच सौ के नोट, कई हजार के नए नोट, तहसीलदार की सील, स्टाम्प पेपर, कई मामलों से जुड़े प्रकरणों के कागज, गरीबी रेखा के परमिट, कृषि बंदी सहित एक गददी नुमा तकिया था जिसे फाड़ने पर उसमे से भी बंद हुए 500 के पुराने नोट बरामद हुए जो की किसी प्रकरण के कागजों से लिपटे हुए थे। VIDEO

देखने वाली दिलचस्प बात यह हैं कि पिछले लगभग 15 वर्षो से यहाँ कार्यरत रवि दुबे की शिकायतों के कई मामले सामने आते रहे हैं स्वयं राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के लगभग 10 दिन पहले दिए गए आदेश के अनुसार रवि दुबे का तहसील आना बैन था इसके बावजूद भी उस पर अभी तक कोई कार्यवाही अधिकारियों द्वारा नही की गई। स्वयं तहसीलदार की आंखों की सामने हो रहे इस तरह के फर्जीवाड़े की भनक तहसीलदार को ना लगना ओर रवि दुबे पर उचित कार्यवाही ना होना इस

मामले में भी अधिकारियों की मिली भगत की ओर इशारा करती हैं। मीडिया से बात करते हुए नायब तहसीलदार वैभव वैरागी ने बताया कि पेटी से जब्त सामान का पंचनामा बनाकर राजस्व अनुविभागीय अधिकारी के सामने पेश कियाजाएगा एवं उनके  आदेश अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी

You May Also Like

More From Author