सागर के युवा किसान ने बनाई निदाई की मशीन

सागर। खेत में निदाई करने के लिए एक युवा किसान ने कबाड़ के सामान से जुगाड़ कर, निदाई की मशीन बनाई है। दरअसल खेतों में मजदूरों से हाथ से निदाई करने में काफी समय लगने के कारण सागर जिले के एक युवा किसान ने एक बाइक के माध्यम से निदाई की मशीन तैयार की है जिससे कम समय में खेत में निदाई की जा सके।

  • 5 लोगों का काम कर रही 1 मशीनः किसान
  • लगभग 2 घंटे में 1 एकड़ जमीन की निदाईः किसान
  • बाइक का उपयोग कर बनाई गई निदाई मशीन

दरअसल सागर के जरुवाखेड़ा के किसान रामजी बहरोलिया ने अपनी मेहनत से खेत में निदाई के लिए कबाड़े के सामान से एक मशीन बनाई है जिसमें बाइक का उपयोग भी किया गया है। किसान रामजी बहरोलिया ने बताया कि मशीन में पहले एक बाइक और फिर एंगल का एक छोटा सा पंजा बनाया गया जिसके बाद पेेच एंव वेल्डिंग कराकर मशीन को तैयार किया गया।

किसान ने बताया कि मशीन में एक लिफ्ट भी बनाई गई जिससे पंजा को ऊपर नीचे किया जा सके। जानकारी दी गई कि इस मशीन से 1 एकड़ जमीन की निदाई में लगभग 2 घंटे का समय लगता है, जिसमें कोई नुकसान भी नहीं होने के साथ समय की बचत हो जाती है।

You May Also Like

More From Author