अब सागर पुलिस पिलाएगी कुल्हड़ में चाय

सागर। सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने के देशव्यापी अभियान में सागर पुलिस ने भी अपना कत्र्वय निभाया है। सागर पुलिस अधीक्षक की पहल पर अब किसी भी प्रेसवार्ता या सेमीनार के दौरान लोगों को डिस्पोजल में नहीं बल्कि अब कुल्हड में चाय (Kulhad Tea) देने की पहल की गई है जिससे सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने को लेकर लोग जागरूक बन सके।

सागर एसपी अमित सांघी ने बताया कि प्लास्टिक सेहत ओर पर्यावरण के लिए हानिकारक है जिसके कारण ही पुलिस के कार्यक्रम के दौरान कुल्हड़ में ही चाय देने की पहल की गई है जिसके कारण जहां पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी, जबकि जो काम करेंगे इससे रोजगार बढ़ेगा।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author