Surkhi MP Upchunav: पारूल साहू कांग्रेस में शामिल, गोविंद सिंह बोले बीते 5 साल से गायब थीं

सुरखी। बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं पारूल साहू की सदस्यता लेने के बाद बीजेपी नेता तथा मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने तंज कसा है। बता दें कि सुरखी उपचुनाव के लिए पारूल साहू संभावित कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी हो सकती है जिसको लेकर मंत्री गोविंद सिंह बोले कि पारूल साहू बीते 5 साल से गायब थी जिन्हे सुरखी की जनता ढूंढती रही, वहीं अब कांग्रेस की सदस्यता ले ली है।

  • पारूल साहू को ढूंढती रही सुरखी की जनताः सिंह
  • कांग्रेस को अपनी पार्टी से प्रत्याशी नहीं मिलाः सिंह
  • चुनाव के बाद किसी तीसरी पार्टी में चली जाएंगीः सिंह

गोविंद सिंह बोले कि कांग्रेस के लगभग 12 उम्मीदवार बीते कई महिनों से उपचुनाव को लेकर मेहनत कर रहे है और उनको कांग्रेस से प्रत्याशी तक नहीं मिल रहा है। हालांकि पारूल साहू पर तंज कसते हुए गोविंद सिंह बोले कि चुनाव के बाद वह किसी तीसरी पार्टी में चली जाएंगी।

You May Also Like

More From Author