सागर के खुरई से शहडोल लौटी महिला कोरोना पाॅजिटिव

सागर। जिले के खुरई से शहडोल लौटी एक महिला मजदूर कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है जिसके बाद सागर जिले के खुरई में हड़कम्प मच गया है। दरअसल शहडोल की महिला खुरई के मुकारमपुर गांव से फसल कटाई के बाद 25 अप्रेल को वापिस लौटी थी। वहीं अब महिला की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद सागर कलेक्टर प्रीति मेथिल तथा पुलिस अधीक्षक अमित संाघी ने गांव पहुंचकर जायजा लिया।

ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि महिला के संपर्क में कई ग्रामीण आए होंगे जिन्हे भी कोरोना संक्रमण के संदिग्ध तौर पर होम क्वारंटीन कर लिया गया है जबकि पूरे गांव के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। बता दें कि इस गांव में भोपाल व इंदोर से पिछल दिनों 22 लोग वापिस लौटे हैं।

जानकारी मिलते ही सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल व एसपी अमित सांघी ने मुकारमपुर गांव का दौरा किया। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम को सभी का परीक्षण करने सहित अन्य संपर्क में आये लोगों की पता साजी लगाने को कहा है। जिस वाहन से मजदूरों को वापिस भेजा गया था उसके ड्राईवर व उसके साथी को भी होम क्वारंटाईन किया गया है।

You May Also Like

More From Author