लाखनादौन के खरीदी केंद्रों में नहीं हो रही तुलाई

Seoni – सिवनी जिले में गेहूं खरीदी का दौर जारी है जहां विभिन्न सोसायटीओं के माध्यम से किसानों के गेहूं को सरकारी दाम पर खरीदे जाने के लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की गई है। लेकिन इस बीच लखनादौन के 2, घंसौर के 1 ओर बरघाट के 1 केंद्र पर किसानों का अनाज नहीं खरीदे जाने का मामला सामने आया है, जिसकी मुख्य वजह ट्रांसपोटर द्वारा अनाज का परिवहन ना किया जाना बताया जा रहा है। मार्केटिंग सोसायटी सह प्रबंधक, ब्रजेश राय ने बताया कि खरीदे गए अनाज की ट्रांसपोर्टिंग का ठेका बालाजी ट्रांसपोर्ट को दिया गया है जिसके द्वारा परिवहन ना किए जाने से अनाज समितियों में रखने की समस्या के कारण वर्तमान में गेहूं की खरीदी रोक दी गई है।

बता दें कि बालाजी ट्रांसपोर्ट के द्वारा पिछले कई सालों से सरकारी अनाज के परिवहन का ठेका लिया जा रहा है लेकिन समय पर ट्रांसपोर्टिंग नहीं की जाती है, इसके पूर्व भी बालाजी ट्रांसपोर्ट के विरुद्ध कई मामले सुर्खियों में रहे है लेकिन शायद आला अधिकारियों से सांठगांठ कर यह ट्रांसपोर्टर लगातार अपनी मनमर्जी पर उतारू है।

You May Also Like

More From Author