नागौद में बड़ी लापरवाही, एक जगह जुटे हजारों लोग

सतना। जिले में कोरोना को लेकर प्रशासन और मंदिर समिति की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए धार्मिक आयोजनों तथा मंदिर में श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में जाने पर रोक है लेकिन वहीं दूसरी ओर सतना जिले के नागौद में सोमवार के दिन हजारों की संख्या में लोग मंदिर पहुंचे जिस दौरान कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहा।

  • कोरोना के जानलेवा खतरे से अनजान दिखे लोग
  • सोमवार के दिन सतना जिले के नागौद का नजारा
  • पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग भक्ति में डूबकर कोरोना के जानलेवा खतरे को नजर अंदाज करते दिख रहे हैं। आंकड़ों की बात करें तो बीते 20 जुलाई तक सतना जिले में कोरोना पाॅजिटिव कुल मरीजों की संख्या 71 हो चुकी है जिनमें से 27 मरीजों का उपजार जारी है।

जिले में भले ही कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम हो लेकिन कोरोना काल में लापरवाही ही सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है, जिसका एक नजारा सतना जिले के नागौद में भी देखने को मिला।

You May Also Like

More From Author