एमपी के सतना जिले में पहला कोरोना पाॅजिटिव

सतना। जिले में पहला कोरोना पाॅजिटिव (Corona Positive) मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि रामपुर बागेलान अंतर्गत खम्हरिहा गांव निवासी हीरालाल सिंह कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है जिसके बाद स्वास्थ्य अमले ने मरीज को आइसोलेट किया जबकि जिला प्रशासन ने सुरक्षा के एहतिहात बरतते हुए मरीज को रीवा मेडिकल हास्पिटल रेफर कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक बीते 3 दिन पहले एम्बुलेंस के जरिए हीरालाल को सतना सारकारी अस्पताल ले जाया गया था जहां कोरोना के लिए सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। वहीं अब जांच रिपोर्ट आने के बाद मरीज को आईसोलट कर लिया गया है।

  • सतना जिले में पहला कोरोना पाॅजिटिव केस
  • सतना के खम्हरिहा गांव से मिला कोरोना पाॅजिटिव
  • कोरोना पाॅजिटिव मरीज रीवा रेफर

वहीं जानकारी मिली है कि बीते 6 मार्च को यह मरीज गुजरात के अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भी भर्ती हुआ था जहां कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी। हालांकि अब संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन किया कर जांच के लिए सेम्पल भेजे गए हैं।

You May Also Like

More From Author