कोठी के वार्ड 2 में हैंडपम्प खराब, पानी के लिए जूझ रहे लोग

कोठी। सतना जिले के कोठी में इन दिनों वार्ड 2 के लोग पीने के पानी के लिए जूझते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कोठी के वार्ड 2 में महज एक ही हैंड पंप जिसमें से गंदा पानी निकल रहार है जो कि पीने योग नहीं है। वार्ड वासी ने बताया कि वार्ड में कुछ वर्ष पहले पानी टंकी बनी थी जिसमें पानी भरने के लिए बोरवेल कराया गया लेकिन किसी कारण से बोर को बंद कर दिया गया, जिसके बाद अब लाॅकडाउन के दौरान वार्ड वासी पानी के लिए जूझ रहे हैं।

वहीं इस मामले में कोठी नगर परिषद सीएमओ ने बताया कि कोठी नगर पालिका क्षेत्र में 5 से 6 हैंडपम्प है जिन्हे चालू करा दिए गए है जबकि एक हैंडपम्प खराब है जिसको सुधारा जाएगा, जानकारी दी गई टैंकर के माध्यम से फिल्हाल पानी पहुंचाया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author