कोटर स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहाल, कई सुविधाओं का अभाव

रामपुर बाघेलान। सतना जिले के कोटर तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे मरीजों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध ना होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कोटर स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराने के लिए लगभग 50 ग्रामों से लोगआते हैं। स्वस्थ्य केन्द्र से गर्भवती महिलाओं को 25 से 30 किलोमीटर दूर सतना रेफर कर दिया जाता है। जबकि यहां ठहरे वाले मरीजों को बेड पर फटे गद्दे तथा चादर तक नहीं दी जाती है जबकि जनरेटर भी कई वर्षों से खराब पड़ा हुआ है जिसके कारण बिजली गुल होने पर रात्रि के समय टाॅर्च तथा मोम्बत्ती का सहारा लेना पड़ता है। गर्मियों के मौसम में दिन में लाइट जाने से मरीजों को काफी दिक्कत होती हैं।

You May Also Like

More From Author