सतना अपहरण मामलों की फिर से जांच करेंगे नवागत SP रियाज इकबाल

सतना। चित्रकूट में दो मासूमों के अपहरण और हत्या मामले ने सरकार ने निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर आखिरकार सतना पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर काट्रांसफर कर दिया, जिनकी जगह रियाज इ कबाल को जिले की कमान सौंपी गई है। नवागत पुलिस अधीक्षक ने पदभार ग्रहण किया और मृतक मासूम के पिता केआरोपो की जां च करने और दूसरी ओर मैहर अपहरण मामले की नये सिरे से जांच शुरू कर जल्द खुलासा करने का दावा किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो से तीन बड़े केस है जिनके बारे में वह जान समझ रहे हैं तथा घटना स्थलों का निरीक्षण भी कर रहे हैं। बताया गया कि पुलिस कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी तथा दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बहरहाल जिले की कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है जिसे पटरी पर लाने कप्तान बदले गए है। अब देखने बाली बात होगी कि नए कप्तान सरकार की उम्मीदों पर कितना खरे उतरते हैं।

बारह फरबरी को चित्रकूट के सतगुरू सेवा पब्लिक स्कूल से कट्टे की नोक पर अगबा कर दो मासूमो की हत्या के मामले में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई थी ,सरकार की हो रही लगातार किरकिरी और सतना जिले में बढ़ते अपराधों की बजह से सतना एस पी को हटा दिया गया ,चित्रकूट के मृतक जुड़बा भाइयो के पिता लगातार इस मामले को लेकर सबाल उठा रहे थे और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सबाल खड़ा कर रहे थे ।

हालांकि मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश थे और पुलिस ने एसआईटी का गठन का दावा किया था मगर आज तक दोनो जांच सुरू ही नही हुई जिला दंडाधिकारी ने मजिस्ट्रीयल जांच के पुराने आदेश को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया और नया आदेश तक जारी कर दिया है, इतना ही नही प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए गए नयागांव टीआई के पी त्रिपाठी यातायात टीआई सुधांशू तिवारी सहित चार पुलिस कर्मियों को बहाल भी कर दिया गया ,ऐसे में पीड़ित पिता का आरोप था की सतना जिला और पुलिस प्रशासन मामले को लेकर गंभीर नही है

You May Also Like

More From Author