सतना में टिड्डी दल का प्रवेश, रीवा के रास्ते भागे

सतना। रेगिस्तान से चली आफत बीते दिनों मध्य प्रदेश के सतना में भी आ पहुंची है। बता दें कि इस समय लाखों की तादात में टिड्डों का दल सतना जिले के अमरपाटन अंतर्गत अहिरगाव धतूरा गांव में ठहरा हुआ है जिसके कारण किसानों सहित आम रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टिड्डी दल ने पेड़ो और सब्जियों के खेत को प्रभावित करना शुरू कर दिया है।

सतना कलेक्टर, अजय कटेसरिया ने बताया कि पन्ना जिले के रास्ते एक टिड्डी दल सतना जिले में आया वहीं वाॅर्डर में प्रवेश करते ही कृषि विभाग की टीम ने टिड्डी दल का पीछा कर सायरन से भगाया जिसके बाद अहिरगाव क्षेत्र में रूकने पर सुबह के समय रीवा, अमरपाटन और सतना की फायरब्रिगेड की मदद लेकर पेस्टिसाइड का छिड़काव कर सुबह के समय टिड्डी दल पर हमला किया रीवा के रास्ते से भगाया गया।

You May Also Like

More From Author