लखनादौन में मध्यस्थता केंद्र भवन का लोकार्पण हुआ

सिवनी। लखनादौन न्यायालय परिषर में जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के मध्यस्थता केंद्र भवन का लोकापर्ण हुआ। जिला न्यायाधीश पीके शर्मा रहे मौजूद। प्रदेश भर के 8 जिलों में मध्यस्थता केंद्र का सम्पन्न हुआ ई-लोकार्पण कार्यक्रम। क्षेत्र के 302 गांवों में पहुंचेगी पैरालीगल टीम मध्यस्ता के बीच का रास्ता चुना जाएगा।

सीवनी जिले के लखनादौन न्यायालय परिषर में जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के मध्यस्थता केंद्र भवन का लोकापर्ण जिला न्यायाधीश पी के शर्मा के करकमलो से सम्पन्न हुआ। प्रदेश भर में 8 जिलों में मध्यस्थता केंद्र का ई लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुए। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए पी के शर्मा जिला न्यायाधीश सिवनी न्यायाधीश गण मोहित दीवान, संजय ठाकुर, सचिन ज्योतसी, अरविंद टेकाम, नितेन्द्र परिहार एवं ज्योति टेकाम, अपर जिला न्यायाधीश अशिता श्रीवास्तव व चन्द्रकिशोर वारपेटे, SDM सिद्धार्थ जैन, एसडीओपी आरएन परतेती, लखनादौन बार एसोसिएशन अध्यक्ष कन्हैया यादव, पीआईयू विभाग के आनन्द गोल्हानी व अधिवक्ता गणों की उपस्थिति में गांधी जी के तेल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया और रिविन काट कर भवन का लोकार्पण किया गया।

मध्यस्थता केंद्र के संदर्भ में न्यायधीश गणों ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि इलाके के 302 गांवों में पैरालीगल टीम गाँव गाँव जाकर लोगो के बीच काम करेगी. कानूनी मामलों में मध्यस्ता के बीच का रास्ता सुलभ कराएंगे ओर इस मध्याथता केंद्र में कानूनी सुलभता होगी।

You May Also Like

More From Author