आलोट में पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दाम पर विरोध

रतलाम। पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के बढ़े हुए दामों को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की मांग उठाते हुए रतलाम की आलोट ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन। कोरोना के कारण आर्थिक मार झेल रही जनता से सरकार द्वारा मुनाफा कमाने का लगाया आरोप। कदम नहीं उठाने पर आंदोलन की दी चेतावनी।

पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के बढ़े हुए दामों को तुरंत प्रभाव से वापस लेने के लिए आज आलोट नगर से रैली निकालकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा आज तहसील परिसर आलोट में अनुविभागीय अधिकारी राजेश कुमार शुक्ला को एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया गया।

जिसमें बताया गया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल ,डीजल में 10 रूपए  एवं रसोई गैस में 100 10 बढ़ाकर मुनाफा कमाने में लगी हुई है जबकि जनता लॉकडाउन की मार आज तक झेल रही है ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट रामलाल धाकड़ ने बताया कि पेट्रोल डीजल एवं घरेलू गैस के दामों में की गई वृद्धि घोर निंदनीय है यदि समय रहते केंद्र एवं राज्य सरकार दाम कम नहीं करती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author