विदिशा के चोड़ाखेड़ी में हटाया गया अवैध कब्जा

विदिशा। सिरोंज तहसील के ग्राम चोड़ाखेड़ी में वन विभाग की भूमि से हटाया गया अवैध कब्जा। कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी मौके से नहीं हटे थे अवैध कब्जाधारी। आखिरकर मकानों को किया गया धाराशाई, कार्रवाई के दौरान मौके पर वन विभाग टीम सहित सिरोंज पुलिस बल रहा मौजूद।

विदिशा जिले की सिरोंज तहसील के ग्राम पंचायत चौड़ा खेड़ी में बन्ने वेलदार द्वारा विगत कई वर्षों विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था जिसमें आज वन विभाग की टीम और सिरोंज पुलिस संयुक्त ही कार्यवाही कर मकानों को जमीन पर धरासाई कर दिया। सिरोंज रेंजर राजकुमार अहिरवार से इस विषय में जब बात की तो राजकुमार अहिरवार ने बताया कि यह संयुक्त कार्रवाई है।

2013 जारी है कई बार नोटिस जारी कर चुके हैं मगर इन लोगों ने अतिक्रमण मुक्त नहीं की प्रशासन के अमले के साथ सारे मकान तोड़ दिए जाएंगे और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहगी जिनलोगों ने वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर रखा है। उन जमीनों को भी कब्जा मुक्त कराया जाएगा।

जब इस विषय में सिरोज एसडीएम अंजलि साह ने बताया की लगभग डेढ़ हेक्टर जमीन पर यह कार्रवाई हो रही है और कोई बन्ने वेलदार है जो यहां पर अतिक्रमण कर रखा था कई बार उसको नोटिस भी जारी किए गए और अभी भी नोटिस जारी कर कर यह कार्रवाई की जा रही है

You May Also Like

More From Author