लखनादौन से मंडला स्टेट हाईवे की हालत खराब

घंसौर। सिवनी जिले के लखनादौन से मंडला जिले को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे 40 पर इन दिनों राहगीरों को सड़क की दुर्दशा के कारण चलना दुर्भर नजर आ रहा है। दरअसल लखनादौन से घंसौर मार्ग तो कुछ हद तक ठीक ही है लेकिन घंसौर से मंडला मार्ग पर चार पहिया वाहनों का भी चलना मुश्किल देखा जा रहा है। बता दें कि महज 93 किलोमीटर का यह मार्ग इन दिनों  धूल और गढ्डों से भरा पड़ा है जबकि इस मार्ग पर 2 टोल प्लाजा भी हें।

  • बड़े वाहनों को भी हो रही आवागमन में परेशानी
  • लखनादौन-घंसौर मार्ग कुछ हद तक है ठीक
  • घंसौर से मंडला मार्ग की स्थित काफी गंभीर
  • दुर्घटना की स्थित बनी रहती हैः जपं अध्यक्ष
  • युद्ध स्तर पर मेंटेनेंस का कार्य जारीः टोल मैनेजर

मंडला से घंसौर के बच 54 किलोमीटर मार्ग के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी माधव इन्फ्राकोन कंपनी को दी गई है जबकी बांकी की लखनादौन से घंसौर के मध्य 39 किलोमीटर की सड़क के मेंटेनेंस का कार्य टी.सी.आई.एल. कंपनी द्वारा किया जाता है लेकिन मेंटेनेंस के आभाव में घ्ांसौर से मंडला के बीच सड़क का बुरा हाल हो चुका है। तो वहीं लखनादौन से घंसौर के बीच मेंटेनेंस चलने की जानकारी मिली है।

मामले में जहां घंसौर जपं अध्यक्ष, रविंद्र परते ने मार्ग के बुरे हाल के बारे में बताते हुए शासन प्रशासन से लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही की मांग करते हुए सही रोड निर्माण की मांग की गई तो वहीं घंसौर टीसीआईएल टोल मैनेजर ने युद्ध स्तर पर मेंटेनेंस का कार्य किराए जाने की बात कही।

You May Also Like

More From Author