बड़ी लापरवाही, कोरोना काल में कराई गई प्रवेश परीक्षा

सिवनी। जिले के घंसौर स्थित एक्लब्य आदर्श स्कूल में प्रबंधन द्वारा सरकार के नियम को ताक पर रखते हुए कोरोना काल में ही प्रवेश परीक्षा कराए जाने का मामला सामने आया है।

  • घंसौर के एक्लब्य आदर्श स्कूल का मामला
  • कोरोना काल में लगभग 55 बच्चे पहुंचे स्कूल
  • आखिर किसके आदेश पर हुई प्रवेश परीक्षा?

बता दें कि स्कूल में नियमों को दरकिनार करते हुए बच्चों के स्वास्थ्य के खिलवाड़ कर परीक्षा कराई गई जिसमें लगभग 55 बच्चों के शामिल होने की जनाकरी मिली है।

माॅडल स्कूल प्राचार्य एम एस डेहरिया ने आदेश होने की बात कही लेकिन बड़ी बात यह है कि जहां केंद्र स्तर से ही स्कूल बंद रखे गए है तो सिवनी जिले के घंसौर के माॅडल स्कूल में आखिर किसके आदेश के बाद प्रवेश परीक्षा कराई गई है?

You May Also Like

More From Author