सांसद ढालसिह बिसेन से कैमरा 24 की खास बातचीत

सिवनी। कैमरा 24 सिवनी संवाददाता ने बालाघाट-सिवनी सीट से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद ढाल सिंह बिसेन से खास बातचीत की। ईसीआई की रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के ढाल सिंह बिसेन को 6 लाख 92 हजार 859 मत प्राप्त हुए। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत को 4 लाख 52 हजार 594 मत प्राप्त हुए।

खास बातचीत के दौरान सांसद ढाल सिंह बिसेन ने बताया कि भाजपा पार्टी ने उन्हे नई जिम्मेदारी दी है जिसको जनता का अर्शीवाद प्राप्त हुआ है और जनता की अपे क्षाओं को पूरा करने का प्रयास किया जएगा। सांसद बिसेन ने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग के क्षेत्र में विशेष ध्यान रहेगा।

सिवनी में फोरलेन सड़क अधूरी होने के सवाल पर सांसद ढाल सिंह बोले कि तकनीकी दिक्कतें समाप्त हो चुकीं है जबकि ठेकेदार को ठेका दिया जा चुका है और कार्य गति से चल रहा है। बताया गया कि विशेष तौर पर पशुओं को ध्यान में रखते हुए हाईवे का निर्माण करया जा रहा है।

पासर्पोट कार्यालय खुलने के सवाल पर सांसद बोले कि उनकी जानकारी के अनुसार सिवनी में एक माह के अंदर ही पासपोर्ट कार्यालय को शुरू कर दिया जाएगा।

You May Also Like

More From Author