सिर्फ 3 लोगों को मिला PM आवास योजना का लाभ

  • सिर्फ 3 लोगों को मिला पीएम आवास योजना का लाभ
  • सिवनी जिले के छपारा ग्राम पंचायत का मामला
  • 28 नाम आए थे जिनमें से 3 लोगों को ही मिली पात्रता: सरपंच
  • ग्राम सभा कराकर लोगों के नाम जोड़े गए है: सरपंच
  • 2011 की सर्वें सूची में आए थे सिर्फ तीन नाम: जनपद सीईओ
  • जैसे निर्देश प्राप्त होंगे वैसा काम किया जायेगा: जनपद सीईओ

सिवनी जिले के छपारा जनपद अंतर्गत 54 ग्राम पंचायतें आती हैं जिसमें लगभग चार हजार से अधिक प्रधानमंत्री आवास बनाए जा रहे हैं। हमारे सहयोगी के मुताबिक लगभग 20 हजार की आबादी वाली छपारा ग्राम पंचायत में सिर्फ 3 हितग्राहियों को पात्रता मिली है। जानकारी के मुताबिक छपारा में लगभग 1200 परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं जो प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हैं।

ग्राम पंचायत सरपंच, पूनम सैयाम के मुताबिक 12 ग्राम पंचायत में 28 नाम आए थे और जब अवास बनने के लिए सर्वे कराया गया तो 3 हितग्राही ही पात्र पाए गए और बाकी नाम निरस्त कर दिए गए। बताया गया कि ग्राम सभा में आवेदन प्रस्तुत कराकर आॅनलाइन फीड कराए गए है और जल्द ही हितग्राहियों को लाभ दिया जायेगा।

जनपद पंचायत सीईओ, शिवानी मिश्रा के मुताबिक 2011 की सर्वे सूची में सिर्फ 3 लोगों के ही नाम आए थे और कई हितग्राही बच भी गए है। बताया गया कि आवासीय ग्राम सभा की गई और बचे हुए नामों को जोड़ा गया। अब जैसे निर्देश प्राप्त होंगे वैसा लाभ दिलवाया जायेगा।


You May Also Like

More From Author