सिवनी जिले में 10 ट्रक धान पकड़ाई, तीन थानों में खड़े कराए वाहन

सिवनी। जिले के लखनादौन क्षेत्र के थाना क्षेत्रों में 6 ट्रक धान पकड़ी गई है। दरअसल धान खरीदी प्रारंभ हुए अभी कुछ ही दिनों हुए हैं और अन्य प्रदेशों से अवैध धान का परिवहन शुरू हो चुका है। ताजा मामला सामने आया है जहां बिहार एवं यूपी से आए ट्रक ड्रायवरों द्वारा कोई वैध जानकारी नहीं दी सकी जिसके बाद एसडीएम एवं तहसीलदार ने कार्यवाही करते हुए ट्रको को थाने में खड़ा करा दिया। इसी तरह बरघाट इलाके में भी धान से भरे ट्रकों पर जिला कलेक्टर ने कार्यवाही की है।

  • तीन थानों में खड़े कराए गए धान से भरे ट्रक
  • दूसरे प्रदेशों से आ रही धान की हो रही धरपकड़
  • धान खरीदी के दिनों में पूरा चैकस है प्रशासन
  • किसान की धान खरीदी केंद्रों तक पहुंचाने का प्रयास

हालांकि सिवनी जिला प्रशासन इस वर्ष धान खरीदी के दिनों में पूरी चैकसी बरत रही है जिससे किसानों की धान खरीदी केंद्रों में तुलाई के लिए पहुंच सके और बिचैलियों द्वारा बुलाई जा रही अन्य प्रदेशों की धान को जिले के किसी भी खरीदी केंद्रों में तुलाई ना कराई जा सके इसके भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

You May Also Like

More From Author