सिवनी के रिछारिया बाबा स्थान पर ऐतिहासिक मेले की शुरुआत

धनोरा। सिवनी जिले के धनोरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ग्वारी के पास स्थित रिछारिया बाबा मंदिर के पास पांच दिवसीय ऐतिहासिक मेले का आगाज हो चुका है, जिसमें बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार और यूपी के बड़े-बड़े व्यापारी पिछले 77 साल से इस मेले में शिरकत कर मेले को विशालकाय रूप देते आ रहे हैं।

मान्यता है कि लगभग 77 साल पूर्व ग्रामीण व्यक्ति को स्वप्न में रिछारिया महाराज ने भूगर्भ से उनकी प्रतिमा निकालने का आदेश दिया था जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा सामूहिक रूप से भगवान रिछारिया की प्रतिमा निकाली गई और उसी समय से लोगों की मन्नत पूरी होने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी बरकरार है।

घने जंगलों के बीच रिछारिया महाराज जिन्हें भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है, दरबार में दिवाली के बाद पूर्णिमा तिथि को साप्ताहिक मडई मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर रिछारिया बाबा की पूजन अर्चना कर मेले का भ्रमण करते हैं।

DOWNLOAD

 

You May Also Like

More From Author