देपालपुर में नकली खाद बेचने वाली कम्पनी के खिलाफ FIR

देपालपुर। इंदौर जिले के देपालपुर सोसाइटी से किसानों को वितरित किए जाने के लिए उर्वरक में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कृषि विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि उर्वरक सप्लाई करने वाली कंपनी द्वारा न सिर्फ वजन में गोलमाल किया जा रहा था, बल्कि खाद भी नकली दी जा रहा था, जबकि दूसरी ओर कंपनी को सप्लाई की परमिशन देने वाले अधिकारी भी शंका के घेरे में है।

देपालपुर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन थाना प्रभारी द्वारा इस संबंध में मीडिया के कैमरे के सामने कोई बयान नहीं दिया गया। मामले के जांच अधिकारी अक्षयसिंह खड़िया ने भी कैमरे के सामने बोलने से इंकार कर दिया, केवल मौके की जानकारी दी कि देपालपुर क्षेत्र स्थित सहकारी सोसायटी खजराया में कृषि उपयोगके लिए लाए गए करीब 12,500 क्विंटल सिंगल सुपर फास्टे ट के 2 नमूने कृषि विभाग के अधिकारियों ने जांच के लिए जबलपुर लैब भेजे थे, इसकी रिपोर्ट में साफ हुआ कि यह खाद अमानक है। यही नहीं, जिन बोरियों में उर्वरक भरा गया, वह 50 किलो वजनी थी, लेकिन उनमें 45 किलो खाद ही निकला।

हालांकि जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की उर्वरक कंपनी मेसर्स महाधन फास्फेट प्रा.लि. के डॉयरेक्टर पर मामला दर्ज कर लिया हैं।

DOWNLOAD

 

You May Also Like

More From Author