सरकारी दाम पर लोगों को दी जा रही रेत


  • आवास योजना अंतर्गत हजारों घरों का निर्माण पड़ा है अधूरा
  • समय सीमा में निर्माण होने के लिए सरकारी दाम पर दी जा रही रेत
  • जिला पंचायत अधिकारी एस सोमवंसी ने किया निरीक्षण

सिवनी में ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत जिले में बन रहे हजारों घरों का निर्माण बारिश के पहले संपन्न हो जाए इसके लिए जिला पंचायत द्वारा लोगों को सरकारी दाम पर रेत उपलब्ध कराने की योजना कारगर साबित हो रही है। जिले की घंसौर जनपद पंचायत की 77 ग्राम पंचायतों में 11 डंपिंग जोन एवं लखनादौन जनपद पंचायत की 108 ग्राम पंचायतों के लिए लगभग 22 डंपिंग जोन बनाए गए हैं जहां पर केवलारी विकासखंड अंतर्गत दुठी बियर से रेत परिवहन कर इन डपिंग जोनों पर लाई जा रही है और बाजार भाव से कम रेट में ग्रामीणों को रेत दी जा रही है।

हालांकि इस अभिनव योजना में रेत खनन को लेकर आरोप भी लग रहे है कि झांसी उत्तर प्रदेश के मुन्ना यादव को अघोशित ठेका दिया गया है जिसे लेकर काफी हल्ला भी सुनाई दे रहा है परंतु इसके बाद भी जिला पंचायत अधिकारी एस सोमवंसी स्वयं ग्रामीण इलाके का दौरा कर निरीक्षण कर रहे हैं।

You May Also Like

More From Author