सिवनी कलेक्टर ने फसलों को देखा, बारिश और ओले गिरने से हुई नष्ट

सिवनी। जिले के कुछ क्षेत्रों में पिछले दिनों बारिश के साथ ओले गिरने के कारण नष्ट हुई फसल का सर्वे करने प्रशासनिक अमला पहुंचा। बता दें कि लखनादौन सहित सिवनी विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने के कारण किसानों की फसल पूरी तहर नष्ट हो चुका है जिसके बाद अब किसानों की आस सरकार के मुआवजे पर टिकी हुई है।

सिवनी जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा राजस्व अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में जाकर ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का सर्वे करने के निर्देश दिए गए है जिसके बाद जिला कलेक्टर सहित एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व अमले ने फसलों का जायजा लिया जा रहा है। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह, लखनादौन विकासखंड के ग्राम पहाड़गढ़ एवं मोहगांव खुर्द में पहुंचे जहां टीम ने ग्रामीणों से चर्चा कर फसलों का मुआयना किया।

 

You May Also Like

More From Author