गोरखपुर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार, सरपंच ने भी खोली पोल

सिवनी। जिले के धनोरा जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरखपुर में भ्रष्टाचार इस तरह व्याप्त है कि ग्रामीणों का बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं हो पाता है। ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक इमरान खान प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर अन्य विकास कार्यों के बदले 5 से 10 हजार रुपये तक की घूस ली जाती है।

एक ग्रामीण ने बताया कि ग्राम सचिव द्वारा 5 हजार रूपए लेने की बात कहर आवास योजना की 25 हजार रूपयों की किस्त दिलवाने की बात कही है। वहीं इस बात की पुष्टि सरपंच द्वारा करते हुए बताया गया कि सरपंच द्वारा हर घर से हजारों रूपयों की राशि ली जा रही है जबकि हर निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार द्वारा 10 परसेंट से पैसा दिया जाता है, जबकि पंचायत में लग रहे बिल पर भी साइन करा लिए जाते हैं।

  • धनोरा अंतर्गत ग्राम गोरखपुर का मामला
  • विकास कार्यों में भ्रष्टाचार होने के लगे आरोप
  • सरपंच बोले, सचिव लेते हैं ग्रामीणों से पैसे
  • पंचायत को ठेकेदार देते हैं 10 परसेंट पैसाः सरपंच

हालांकि प्रशासनिक अधिकारी इस मामले की गंभीरता से निष्पक्ष जांच करें तो निश्चित ही बड़ा घोटाला उजागर हो सकता है। अब देखना होगा कि संबंधित अधिकारी खबर चलने के बाद आखिर मामले में किस तरह संज्ञान लेकर कार्यवाही करते हैं।

You May Also Like

More From Author