फोरलेन चौड़ीकरणः 60 दिनों के लिए बंद कुरई घाटी मार्ग

सिवनी। जिला कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा नेशनल हाईवे 7 के मोहगांव-खवासा खंड पर चल रहे फोरलेन चौड़ीकरण कार्य के चलते लगभग दो महिनों के लिए रास्ते को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।

  • मोहगांव-खवासा खंड पर चल रहा फोरलेन चौड़ीकरण कार्य
  • पहाड़ो को तोड़े जाने कार्य के चलते मार्ग बंद
  • 30 मई से 60 दिनों के लिए रास्ता बंद
  • आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग चिंहित किए गए

बता दें कि पहाड़ो को तोड़े जाने कार्य के चलते दुर्घटना से बचाव के लिए 30 मई से 60 दिनों के लिए रास्ता बंद रहेगा।

जानकारी के मुताबिक इस रास्ते के अलावा कुरई घाटी में वैकल्पिक डायवर्सन नहीं होने के कारण जांच समिति द्वारा नागपुर, रिड्डी, कटंगी, सिवनी, सावनेर, सौसर और छिंदवाड़ा मार्ग को उपयोग किये जाने की अनुमति प्रदान की गई हैं।

जारी आदेशानुसार के मुताबिक वैकल्पिक मार्ग पर साइन बोर्ड लगाने, क्रेन, एम्बुलेंस की व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्थित करने के लिए निर्माण एजेंसी को भी आदेश दिए गए हैं।

You May Also Like

More From Author