नागदा में गुंडे का मकान ध्वस्त, जिले भर में चल रही मुहिम

नागदा। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा गुंडो की आवैध सम्पत्ति को धराशाई करने की मुहिम चलाई जा रही है जिसके तहत उज्जैन जिले के नागदा पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अमले ने सलमान नामक गुंडे का मकान धाराशाई किया गया। बता दें कि सुबह 6 बजे प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है, जिसकी तैयारी रात 12 बजे ही पूरी कर ली गई थी।

  • गुंडो के खिलाफ जिले भर में चल रही मुहिम
  • गुंडे पर विभिन्न अपराधों के तहत हैं केस दर्जः पुलिस
  • गुंडे की हो चुकी है गिरफ्तारी, अब मकान ध्वस्त किया

उज्जैन पुलिस अधीक्षक, मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चल रही है। जिसके तहत नागदा निवासी सलमान नामक गुंडे पर हत्या, अड़ीबाजी, लूट, एक्टोरशन, डकैती सहित आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध है जिसकी गिरफ्तारी हो चुकी है और कब्जे से अवैध हथियार और एक चोरी की कार जब्त की गई थी, वहीं अवैध कमाई से बनाए गए घर को ध्वस्त किया गया।

You May Also Like

More From Author