नागदा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

नागदा। उज्जैन जिले के नागदा में 71वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बता दें कि नगर पालिका द्वारा मोदी खेल ग्राउंड में विधायक दिलीप सिंह गुर्जर द्वारा ध्वजारोहण किया गया, वहीं नागदा के भारत कॉमर्स विद्यालय में पूर्व केबेनेट मंत्री सुल्तान सिंह शेखावत द्वारा ध्वजारोहण तथा नागदा के आदित्य बिरला स्कूल में ग्रेसिम इंडस्ट्री के यूनिट हेड द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

नागदा नगर पालिका द्वारा मोदी खेल परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विधायक दिलिप सिंह गुर्जर, सानिया अनिल मकवाना, कांग्रेस पार्टी नेता सुबोद स्वामी, अनोखी लाल सोलंकी, एसडीएम राम प्रसाद वर्मा सहित जनप्रतिनिधि तथा आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम में विधायक दिलिप सिंह गुर्जर द्वारा ध्वाजरोहण किया गया जिसके बाद सभी ने राष्ट्रगान गाया। कार्यक्रम में नागदा नगर पालिका द्वारा एक हेल्पलाइन नम्बर शुरूअता विधायक द्वारा की गई जिसके बाद देशभक्ति की प्रस्तुतियां स्कूली बच्चों ने दीं।

दूसरी ओर नागदा के भारत कॉमर्स विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें अतिथि के रूप में पूर्व केबेनेट मंत्री सुल्तान सिंह शेखावत ने उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया। वहीं स्कूली बच्चों ने परेड भी निकाली। वहीं, नागदा के आदित्य बिरला स्कूल में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर ग्रेसिम इंडस्ट्री के यूनिट हेड के.सुरेश मुख्य अतिथि के मौतर पर मौजूद रहे जिन्होने ध्वजारोहण किया। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने परेड निाकली जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

You May Also Like

More From Author