इंदौर के द्वारकाधीश मंदिर में भागवत कथा का शुभारंभ

इंदौर नरसिंग बाजार उदापुरा जवाहर मार्ग द्वारकाधीश मंदिर में भागवत कथा का शुभारंभ 26 जनवरी से हो चुका है। बता दें कि भागवत आचार्य पं जितेंद्र पाठक द्वारा कथा सुनाई जाएगी जिसके पहले दिन आयोजक परिवार की महिलाओं द्वारा सिर पर कलश रखकर शोभायात्रा निकाली गई। जानकारी के मुताबिक यह कलश यात्रा हनुमान मंदिर, श्रीराम मंदिर, श्री राधाकृष्ण मंदिर होते हुए कथा स्थल पहुंची। बता दें कि श्री पीपा महराज छत्रिय समाज भागवत समिति द्वारा यह आयोजन कराया जा रहा है जिसका समापन 1 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ होगा। कथा के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुंचे और कथा का रस पान किया।

कथा के प्रथम दिन पं जितेंद्र पाठक ने व्यासपीठ से श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराते हुए कहा कि भगवान की भक्ति के बिना मुक्ति नहीं मिलेगी और मुक्ति माधव से मिलाती है, इसलिए भगवान की भक्ति जरुरी है। उन्होंने कथा में धुंधुकारी और गो-कर्ण की कथा सुनाई।

You May Also Like

More From Author