नागदा के किसानों की फसल पर आफत की बारिश

नागदा। उज्जैन जिले के नागदा में भारी बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बता दें नागदा में हो रही बारिश, किसानों पर आफत बनकर बरसी है क्योंकि किसानों की फसल बारिश के पानी से काफी प्रभावित हुई है। वहीं आने वाले दिनों में यदि और बारिश होती है तो किसानों की फसल पूरी तहर नष्ट होने की कगार पर होगी, जिससे अब किसान चिंतित है।

दूसरी ओर ग्राम खमरिया का स्कूल भवन जर्जर अवस्था में है जिससे की कभी भी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। जर्जर स्कूल भवन की छत से पानी टपकता है जिसके कारण कोई भी बच्चा बारिश के समय में स्कूल पढ़ने के लिए नहीं जाता। जानकारी मिली है कि इस भवन के लिए 10 लाख रुपयों की स्वीकृति हुई थी लेकिन सरपंच का पूरा कार्यकाल समाप्त होने वाला है लेकिन कोई भी निर्माण नहीं हुआ।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author