नागदा लाॅकडाउन में समाजसेवियों ने 21 दुकाने गोद ली, गरीबों को होगा राशन वितरण

नागदा। लाॅकडाउन के समय नागदा में लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के साथ ही जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन गरीब तथा जरूरतमंद लोगों तक भोजन पैकेट और राशन उपलब्ध कराने के लिए भी व्यवस्थाएं देख रहे हैं। एक ओर जहां नागदा खाचरोद विधायक ने जिला कलेक्टर से गरीब परिवारों को राशन वितरण के लिए बात की तो वहीं दूसरी ओर नगादा एसडीएम ने गरीबों को राशन उपलब्ध कराने के लिए समाजसेवियों द्वारा 21 दुकानें गोद लेने की जानकारी दी।

नागदा खाचरोद से कांग्रेस विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने लाॅकडाउन के समय गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध कराने के लिए जिला कलेक्टर से बात की है। प्रेसवार्ता के दौरान विधायक ने बताया कि इस समय गरीबों को 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल उपलब्ध कराने के सरकार ने निर्देश जारी किए है जिसके क्रियानवयन के लिए जिला कलेक्टर से बात की गई है। बताया गया कि क्षेत्र में 5114 परिवार उपभोक्ता है जिनको राशन उपब्ध कराने की मांग की है।

वहीं दूसरी ओर नागदा के कैमिस्ट एसोसिएशन ने 100 परिवारों को राशन उपलब्ध कराने के लिए लगभग 21 दुकनों को गोद लिया है। नागदा एसडीएम आरपी वार्मा ने बताया कि समाजसेवियों ने लगभग 21 दुकानों को गोद लिया है जिसके माध्यम से एक महीने का राशन जरूरतमंद लोगों को मुफ्त वितरित किया जाएगा।

 

You May Also Like

More From Author