उज्जैन के परमारखेड़ी में आर ओ प्लांट का शुभारंभ हुआ

नागदा। उज्जैन जिले के नागदा अंतर्गत ग्राम परमारखेड़ी के रहवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने ग्रेसिम ने नागदा के समीप परमारखेड़ी में आर ओ प्लांट लगाया। वहीं शुभारंभ मौके पर केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, दिलीप सिंह गौर, मैनेजिंग डायरेक्टर ग्रेसिम शेलेंद्र जैन तथा यूनिट हेड के. शुरेश भी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक लगभग 20 लाख रूपयों की लागत से आर ओ प्लांट बनाया गया है, जिसको अब ग्राम को समर्पित कर दिया गया है। वहीं केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने आरओ प्लांट के उद्घाटन पर खुशी जाहिर की।

1947 में अपनी स्थापित ग्रेसिम इंड्रस्ट्री समाज मे अपनी भागीदारी निभाने में प्रतिबद्ध रही हैं और इसमे प्रभाव पूर्ण तरीके से नागदा और उसके आसपास के गाँव की तस्वीरों को बदलने का कार्य ग्रेसिम ने किया 23 फरवरी को इस कड़ी में थावर चंद गेहलोत सामाजिक न्याय मंत्री भारत सरकार ग्रेसिम इंड्रस्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर दिलिप गोर तथा शेलेंद्र जैन यूनिट हेड के शुरेश सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author