ट्रंप ने मोदी को बताया सच्चा दोस्त, पाकिस्तान का जिक्र किया

अहमदाबाद। एयरपोर्ट से लगभग 22 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) पहुंचे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सहित गृह मंत्री अमित शाह ने स्वागत किया। मंच से हाथ हिलाकर दोनों नेताओं ने जनता का अभिवादन किया और फिर दोनों देश का राष्ट्रगान हुआ। वहीं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर स्टेडियम में मौजूद लोगों ने इंडिया यूएस फ्रेंडशिप लाॅन्ग लिव के नारे लगाए।

वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप बोले कि हम आतंक के खिलाफ कड़े एक्शन ले रहे हैं, पाकिस्तान पर भी अमेरिका ने दबाव बनाया है। पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेना होगा, हर देश को अपने सुरक्षित करने का अधिकार है। डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान उज्जवला योजना, इंटरनेट सुविधा, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी मोदी सरकार की कई योजनाओं का जिक्र भी किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस दौरान स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी का भी जिक्र किया।

You May Also Like

More From Author