स्नेपडील के नाम हुई ठगी, कहीं आपके साथ तो ऐसा नहीं हो रहा, जागरूक बनें

उज्जैन – ईकाॅमर्स साइट स्नेपडील के नाम पर इन दिनों लोगों से रूपयों की ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं। लोगों को फोन पर लकी ड्राॅ के रूप में कार देने की बातपर बैंक उकाउंट में पैसे ट्रांसफर कराए जा रहे है और फिर उसके बा द और अधिकराशि जमा  कराने की बात कहकर लोगों को फसाया जा रहा है।

ताजा मामला उज्जैन जिले के नागदा से सामने आया है जहां स्नेपडील के उपभोक्ता संजय शर्मा को एक फोन पर स्नेपडील कम्पनी की ओर से लकी ड्राॅ में कार खुलने के साथ ही 12 लाख 50 हजार रूपए का कैश प्राइज उपभोक्ता के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराने की जानकरी दी गई। जिसके बदले में पहले संजय शर्मा से एसबीआई बैंक में स्नेपडील प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बैंक उकाउंट में 3 हजार 500 रूपये जमा कराने को कहे गए जिसके बाद उन्हे एक बार फिर 18 हजार वाहन के इंश्योरेंश के नाम पर जमा कराने को कहे गए।

उपभोक्ता द्वारा बैंक उकाउंट में रूपए ट्रांसफर करने के बाद भी जब लकी ड्राॅ की रकम बैंक अकाउं में नहीं पहुंची तो इस फ्राॅड का पता चला। हालांकि अब देखनाहोगा कि लोगों के साथ हो रही इस तरह की ठगी पर पुलिस क्या कदम उठाती है।

You May Also Like

More From Author