करोड़ों की संपत्ति और 15 तोला सोना मिला, ग्राम सचिव के घर छापा

देपालपुर। कमलनाथ सरकार में पंचायत सचिवों को बेनकाब करने के लिए कार्रवाई का दौर पूरे प्रदेश भर में जारी है। इसी के तहत इंदौर जिलें के ग्राम अत्याना सचिव योगेश दुबे के घर आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त टीम द्वारा छापा मारा गया है। बता दें कि यह कार्रवाई लोकायुक्त डीएसपी संतोष सिंह भदौरिया के नेतृत्व में की गई।

22 नवम्बर की सुबह लगभग 5ः30 बजे लोकायुक्त की टीम देपालपुर पहुंचकर लोहार पट्टी स्थित पंचायत सचिव योगेश दुबे के घर दबिश दी तथा सर्चिंग शुरू की। लोकायुक्त डीएसपी संतोषसिंह भदोरिया ने बताया कि पंचायत सचिव योगेश दुबे के खिलाफ अवैध साधनों से अनैतिक रूप से धन कमाने की शिकायत थी जिसशिकायत के बाद छापा मारा गया। बताया गया कि प्राथमिक जांच  में दो जगह उनकी प्रॉपर्टी, दो बड़े मकान, चार लाख नगद, 15 तोला सोना, साढे तीन बीघा जमीन होना पाया गया।

You May Also Like

More From Author