बुरहानपुर हुआ अनलाॅक, शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी कई दुकानें

बुरहानपुर। लम्बे समय के लाॅकडाउन के बाद मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जून में अनलाॅक के संकेत दे दिए है जिससे पहले ही जिलों में अनलाॅक के आदेश जारी करते हुए लोगों को राहत दी गई है। बुरहानपुर जिले में किराना, निर्माण सामग्री, आटा चक्की, खाद बीज, फल सब्जी की दुकानों को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक खुलने की अनुमति दी गई है।

बुरहानपुर जिला महाराष्ट्र का सीमा से सटा हुआ होने के कारण यहां संक्रमण का खतरा अधिक है लेकिन प्रशासन की सर्तकर्ता के चलते एक सप्ताह में संक्रमण की दर 3 प्रतिशत से कम होकर 0.71 प्रतिशत रह गई है जो कि राहत भरी खबर है।

प्रशासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक निजी आफिस में केवल 50 प्रतिशत क्षमता और सरकारी आफिस में 100 प्रतिशत अधिकारी और 25 प्रतिशत कर्मचारी रहेंगे जबकि बाॅर्डर को अभी फिल्हाल के लिए सील किया गया है। हालांकि लोगों से कोविड गाइडलाइनस का पालन करने की निरंतर अपील की जा रही है।

You May Also Like

More From Author