उमरिया में 300 पहुंची Corona एक्टिव केस की संख्या, जिला कलेक्टर ने पाली पहुंचकर भ्रमण किया

उमरिया। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है जहां एक दिन में 36 कोरोना पाॅजिटिवस केस दर्ज किए गए है तो वहीं अब कुल एक्टिव केस की संख्या 300 पहुंच चुकी है। बात करें उमरिया जिले के पाली जनपद क्षेत्र की तो यहां कोरोना के 73 एक्टिव केस रिकाॅर्ड किए जा चुके हैं। बात करें उमरिया जिले के पाली जनपद क्षेत्र की तो यहां कोरोना के 73 एक्टिव केस रिकाॅर्ड किए जा चुके हैं। लगातार बढ़ते कोरोना मामले के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। ऐसे ही व्यापारी के खिलाफ एसडीएम नेहा सोनी ने 500 रुपए का चालान बनाया तो वहीं इस दौरान बहस की स्थिति भी देखने को मिली।

  • पाली में 73 एक्टिव केस रिकाॅर्ड किए गए
  • लापरवाही बरतने पर चालान काटकर हिदायत दी गई

 

बिरसिंहपुर पाली में 8 अप्रैल की शाम कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पाली एसडीएम नेहा सोनी ,पुलिस और राजस्व के संयुक्त अमले के साथ नगर की स्वच्छता व्यवस्थाओं एवं नागरिकों द्वारा कोविड19 के प्रति जागरूकता की नब्ज टटोलने भ्रमण किया। इस दौरान कई लोग मास्क नहीं पहने नज़र आए तो वहीं रोड पर दुकानों के सामने फैली कचरे को लेकर भी अधिकारी ने फटकार लगाई। हालांकि स्वच्छता रखने सहित कोरोना को लेकर भी लोगों को अमले ने जागरूक किया।

You May Also Like

More From Author