उमरिया के पाली में कम दिखा लाॅकडाउन का असर, लोग नहीं जागरूक

उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली में लॉक डाउन का लोगों ने पालन नहीं किया जिसके चलते कोरोना वारयस के संक्रमण को रोकने के लिए हुआ लाॅकडाउन का असर पाली में कम देखने को मिला। बता दें कि जिले भर में धारा 144 लागू हैं लेकिन लोगों ने अपनी ही सुरक्षा में ढील दे दी है। बता दें कि उमरिया जिले के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जिले में 144 धारा लागू करते हुए जनता कर्फ्यू का आदेश जारी किया है लेकिन उसका पालन पाली क्षेत्र में नही दिखाई दिया।

जहाँ एक ओर नगर की किराना व अन्य कुछ दुकानें बंद रही तो वहीं कई क्षेत्र में दुकानें खुली रहीं, साथ ही कई होटलें भी संचालित होती पाई गईं। हलांकि जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो कुछ दुकानें बंद करा दी गई। हालांकि इस संबंध में सीएमओ आभा त्रिपाठी ने कहा कि आदेशों का पालन कराया जाएगा।

You May Also Like

More From Author