उमरिया के मानपुर को बनाया जायेगा स्मार्ट सिटी, नगर परिषद कार्यालय भवन का शुभारंभ

उमरिया – आदिम-जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने उमरिया जिले के मानपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसितकरने की बात कही है, इस संबंध में जल्द ही प्रस्ताव बनाकर मंजूरी के लिये राज्य सरकार को भेजा जायेगा। आदिम-जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह मानपुर में नगर परिषद कार्यालय भवन के शुभारंभ समारोह में पहुंचीं।

मंत्री मीना सिंह ने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र की बड़ी आबादी मानपुर से जुड़ी हुई है। नगर के रूप में विकसित होने पर इसका लाभ आदिवासियों की बड़ी आबादी को मिलेगा। मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उमरिया जिले में जो भी घोषणाएँ की हैं, उन पर तेजी से अमल किया जा रहा है। इस मौके पर स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

You May Also Like

More From Author