पाली नगर पालिका का सफाई अभियान महज दिखावा ?

उमरिया जिले के पाली में नगर पालिका द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 जयंती पर स्वछता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर आयोजित हुई रैली में नगरपालिका अध्यक्ष उषा कोल, उपाध्यक्ष रामधनी प्रधान, नगर निरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा, सीएमओ आभा त्रिपाठी के साथ पार्षद तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि अधिकारी महज स्वच्छता का दिखावा करते नजर आए।

मीडिया के कैमरे की नजर जब कचड़े पर पड़ी तो जनप्रतिनिधि और नगर पालिका प्रशासन उसे साफ करने में लग गए, एक ओर स्वछता का संदेश देने के लिए जागरूकता रैली निकाली जा रही है वहीं दूसरी ओर नगर के कई वॉर्डों में कचरे का अंबार लगा हुआ है जिस ओर न तो वॉर्ड पार्षद ध्यान दे रहे है और न ही नगर परिषद।

जानकारी के मुताबिक पाली नगर को स्वच्छ बनाने तथा लोगों को स्वछता के प्रति जागरूक करने के लिए ज्वाला संस्थान को कार्य सौंपा गया है लेकिन संस्थान के द्वारा नगर के स्वच्छता कार्य में लापरवाही बरती जाना साफ तौर पर देखी जा रही है। गांधी जयती पर आयोजित हुई रैली के उपरांत स्कूल ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों व विद्यालय के बच्चों के लिए जल-पान की व्यवस्था की गई थी लेकिन डस्टबिन के आभवा में यहां वहां नाश्ते की प्लेट पड़ी दिखाई गई। हालांकि वार्डवासियों ने स्वच्छता मामले मेंलापरवाही बरतने का आरो प नगर पालिका पर लगाया।

You May Also Like

More From Author