इंदौर सांसद शंकर लालवानी बोले किसानों को शीघ्र मिले मुआवजा

इंदौर। मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार अभी पिछले कर्ज माफी के कर्ज से उमरी ही नहीं है कि अब बारिश होने के किसानों की सोयाबीन फसल चैपट होने के बाद अब किसान सरकार की ओर से मुआवजे की आस लगाए बैठे हुए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सर्वे करवाकर मुआवजा देने की बात कही है, लेकिन अभी भी किसान चिंतित हैं, क्योंकि कई किसानों को पिछले कर्ज से निजता नहीं मिलीहै।

वहीं किसानों की फसल नष्ट होने पर इंदौर भाजपा सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani BJP) ने प्रदेश सरकार से शीघ्र किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। बताया गया कि मु ख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों द्वारा सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही थी लेकिन जिस तरीके से सर्वे होना चाहिए उस तरीके से नहीं हो रहा है। हालांकि सांसद ने केंद्र सरकार से भी किसानों को लेकर चर्चा करने की बात कही जबकि प्रदेश सरकार से शीघ्र किसानों को मुआवजा देने की मांग की।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author