पाली शासकीय स्कूल भवन जर्जर, नियमित नहीं लग रहीं कक्षाएं

पाली। उमरिया जिले के पाली शासकीय उत्कृष्ट बालक उच्चत्तर विद्यालय एवं सशकीय कन्या उच्चत्तर विद्यालय के भवन जर्जर स्थिति में है। बता दें कि भवन की दीवारें काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो चुकी है जहां बरसात के दौरान छत से पानी टपकता है जिसके कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्ष 2011 में दोनों भवनों का निर्माण कार्य पूरा हुआ था और वर्ष 2012 से विद्यालय का संचालन शुरू किया गया था जिसकी अनुमानित लगामर लगभग 45-45 लाख रुपये आई थी।

हालांकि इस मामले में आदिवासी विकास विभाग अपर आयुक्ति अमित राय सिन्हा ने बताया कि स्कूल भवन की मरम्मत से काम नहीं चलेगा, वहीं प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद भवन निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है और शासन के संज्ञान में यह मामला है जिसका बजट आने पर निर्माण कार्य कराया जाएगा।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author