उमरिया के मुदरिया में लगभग 10 वर्ष से पेयजल योजना पड़ी बंद

उमरिया। जिले के पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मुदरिया में लगभग 10  साल पहले बनी नल जल योजना आज तक पूर्ण नही हो पाई है, जिसके कारण ग्रामीणों को इस योजना से लाभ नही मिल रहा है। ग्रामीण आज भी करीब 20 लाख रूपयों की योजना का सही क्रियान्वन न होने से पेयजल के लिए दूर दूर तक चक्कर लगाने को मजबूर हैं। वहीं मामले को मीडिया द्वारा मंत्री ओमकार मरकाम के संज्ञान में भी लाया गया जिन्होने जिला कलेक्टर को जांच के आदेश दिए।

जहां एक ओर ग्रामीण, गजेन्द्र सिंह ने बताया कि योजना लगभग 10 साल पहले की है जो कि शुरूआत में एक माह ही चली होगी, जिसके बाद अब ग्रामीण पानी के लिए जगह जगह भटकते है। वहीं दूसरी ओर मुदरिया सरपंच, मेल सिंह ने बताया कि रोड निर्माण के दौरान लाईन दबने के कारण सप्लाय बंद हो चुकी है। हालंाकि सुधार के लिए समस्या से जिला कार्यालय को अवगत कराने की जानकारी दी गई।

You May Also Like

More From Author